WhatsApp Live Translation Feature: अब हर मैसेज दिखेगा आपकी अपनी भाषा में।

Ravi
6 Min Read

WhatsApp Live Translation Feature Update: क्या आपने कभी सोचा है कि व्हाट्सएप पर चैटिंग करते समय आने वाले हर मैसेज को अपनी पसंद की भाषा में तुरंत समझ पाएं? पहले ये सम्भव नहीं था लेकिन अब यह संभव हो गया है। WhatsApp Live Translation Feature की मदद से अब यूजर्स किसी भी भाषा में आने वाले मैसेज को रियल टाइम में अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं। यह फीचर ऐसे लोगों के लिए खासतौर पर फायदेमंद है, जिन्हें अंग्रेज़ी या अन्य विदेशी भाषाओं को समझने में काफी परेशानी होती है।

क्या है WhatsApp Live Translation Feature?

कई बार ऐसा देखा गया है की आजकल लोग WhatsApp पर लोग अंग्रेजी या अन्य दूसरी भाषा में मेसेज भेजते है,जो सामने वाले को समझ नहीं आता है। आजकल ज्यादातर कम्पनिया प्रोमो मेसेज अंग्रेजी में ही सेंड करते है, ऐसे में जो हिंदी समझता है तो उसे अन्य भाषा में आये मेसेज को समझ नहीं पाता है।

इसी परेशानी को दूर करने के लिए WhatsApp Live Translation Feature एक ऐसा नया टूल है जो चैटिंग को और आसान बना देगा। अब आप इसकी मदद से आप चैट के दौरान आने वाले किसी भी मैसेज को अपनी मनपसंद भाषा में बदल कर पढ़ सकते है, बिना किसी दूसरी साइट या एप्प पर गए बगैर।

व्हाट्सएप के तरफ से ये बताया गया है कि यह फीचर ऐप में ही बिल्ट-इन रहेगा, यानी अब आपको Google Translate या किसी थर्ड पार्टी ट्रांसलेशन ऐप का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। चाहे सिंगल चैट हो या ग्रुप चैट, आप हर मैसेज को लाइव ट्रांसलेट कर सकते हैं। और उसे पढ़ और समझ सकते है।

कैसे काम करता है WhatsApp Live Translation Feature.

आपको बता दे की इस फीचर का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, मतलब की कोई भी इस फीचर्स का यूज कर सकता है। जब भी आपको कोई मैसेज आएगा जिसे आप ट्रांसलेट करना चाहते हैं, तो बस उस पर लॉन्ग प्रेस करें। इसके बाद आपको Translate का ऑप्शन मिलेगा।
वहां से आप अपनी पसंद की भाषा चुन सकते हैं और बस कुछ ही सेकंड में मैसेज आपकी चुनी हुई भाषा में बदल जाएगा। और फिर आप उसे आसानी से पढ़ समझ सकते है और जवाब भी दे सकते है।

यदि आप चाहें तो Auto Translation Mode को ऑन करके पूरी चैट को ऑटोमेटिक ट्रांसलेशन पर डाल सकते हैं। यानी उस चैट में आने वाले हर नए मैसेज का अनुवाद अपने आप हो जाएगा। इससे बार-बार मैन्युअली ट्रांसलेट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और आपका समय भी बचेगा।

कितनी भाषाओं में मिलेगा ट्रांसलेशन.

व्हाट्सएप ने शुरुआत में इस फीचर को थोड़े बहुत सीमित भाषाओं के साथ ही लॉन्च किया है। क्योकि अभी ये टेस्टिंग फेज में है।

  • Android यूजर्स के लिए यह सुविधा फिलहाल अभी 6 भाषाओं में उपलब्ध है — हिंदी, इंग्लिश, रूसी, अरबी, पुर्तगाली और स्पेनिश।
  • वहीं iOS यूजर्स के लिए यह फीचर और भी बेहतर है, क्योंकि यह 19 भाषाओं में काम करेगा।

इससे अलग-अलग देशों के लोग एक-दूसरे से अपनी भाषा में बात कर पाएंगे और भाषा की दीवार खत्म हो जाएगी।

WhatsApp ने दी जानकारी अपने ब्लॉग में.

व्हाट्सएप ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि यह फीचर यूजर्स की भाषा से जुड़ी समस्याओं को खत्म करने के उद्देश्य से बनाया गया है, ताकि बिना किसी भाषा दिवार के एक दूसरे से आसानी से बात कर सके। कंपनी ने कहा कि अब हर व्यक्ति बिना भाषा की परेशानी के किसी भी देश या भाषा के यूजर से बात कर सकेगा।

यह फीचर आने वाले हफ्तों में सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा। फिलहाल इसे कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए टेस्टिंग फेज में जारी किया गया है। आपके WhatsApp में भी जल्द ही ये सुविधा मिलने वाला है।

WhatsApp Live Translation Feature क्यों है खास.

  • रियल टाइम ट्रांसलेशन: चैटिंग के दौरान तुरंत भाषा बदली जा सकती है।
  • थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं: अब गूगल ट्रांसलेट की जरूरत नहीं होगी।
  • ऑटो ट्रांसलेशन मोड: पूरी चैट अपने आप ट्रांसलेट हो जाएगी।
  • मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट: एंड्रॉयड पर 6 और iOS पर 19 भाषाओं का सपोर्ट।
  • स्मूथ इंटरफेस: व्हाट्सएप ऐप के अंदर ही ट्रांसलेशन का ऑप्शन उपलब्ध।

कब से मिलेगा यह फीचर?

व्हाट्सएप ने इस फीचर का रोलआउट अभी कुछ क्षेत्रों में शुरू कर दिया है। अभी यह सीमित यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन आने वाले कुछ महीनों में यह फीचर सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा। जैसे ही यह पूरी तरह लॉन्च होगा, आप अपने ऐप को अपडेट करके इस सुविधा का फायदा उठा सकेंगे। और दूसरे भाषा के लोगो से भी बड़े आसानी से बात कर पाएंगे।

और खबरे:

Wife Lover Murder Plan: एक पल की देरी और खत्म हो जाती ज़िंदगी , राजा रघुवंशी जैसी वारदात से बाल-बाल बचा शुभम.

Katrina Kaif Pregnant: Vicky Kaushal और Katrina Kaif ने दी खुशखबरी, फैन्स और बॉलीवुड सितारों ने दी बधाईया।

Share This Article
Follow:
मैं रवि हूँ, BuzzExpose पर न्यूज़ और इनफॉर्मेशन कंटेंट लिखता हूँ। मुझे ट्रेंडिंग खबरें, सोशल मीडिया अपडेट्स और लोगों से जुड़ी वास्तविक कहानियाँ शेयर करना पसंद है। मैं कोशिश करता हूँ कि हर खबर पढ़ने वाले को कुछ नया सिखने, समझने को मिले।
Leave a Comment