Jio का बजट प्लान आया वापिस! ₹189 में मिलेगी दमदार वैलिडिटी और डेटा, Jio 189 Recharge Plan

Ravi
4 Min Read

Jio 189 Recharge Plan: अगर आपके पास जियो का सिम कार्ड है और महंगे रिचार्ज प्लान की वजह से उसे रिचार्ज नहीं करते है तो ये खबर आपके लिए ही है। जियो का एक प्रीपेड रिचार्ज प्लान आता है 189 रुपये का जिसकी वैलिडिटी 28 दिन का मिलता है, और साथ में 2 GB डाटा। इस लेख में इस प्लान का पूरा जानकारी देने वाले है।

बेसिक ज़रूरत, बजट में पूरी! Jio का ये प्लान कर देगा खुश.

जैसे की आपको पता है रिलायंस जियो, भारत का सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर, जो की हमेशा से अपने ग्राहकों के लिए किफायती और वैल्यू-पैक्ड प्लान्स लेकर आता रहा है। अगर आप अपना Jio सिम एक्टिव रखने के लिए एक सस्ता प्रीपेड प्लान ढूंढ रहे हैं, तो Jio का 189 रुपये वाला प्लान आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

indian express के आर्टिकल के अनुसार यह प्लान न केवल बजट-फ्रेंडली है बल्कि अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेटा और एसएमएस जैसी बेसिक सुविधाएं भी प्रदान करता है। इस आर्टिकल में हम Jio 189 रुपये प्लान की पूरी डिटेल्स, फायदे, रिचार्ज प्रक्रिया और अन्य विकल्पों की तुलना पर विस्तार से चर्चा करेंगे। अगर आप “Jio सबसे सस्ता प्लान 2025” या “Jio सिम एक्टिव रखने का प्लान” सर्च कर रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होने वाली है।

Jio 189 रुपये प्लान में क्या मिलने वाला है ?

रिलायंस जियो ने इस प्लान को विशेष रूप से उन लोगो के लिए डिजाइन किया है जो कम खर्च में सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं। Jio की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे “अफोर्डेबल प्लान” कैटेगरी में लिस्ट किया गया है। यहां आप इस प्लान की डिटेल्ड जानकारी देख सकते है।

  • कीमत और वैलिडिटी: मात्र 189 रुपये में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह लगभग एक महीने तक आपके सिम को एक्टिव रखता है, जिससे आपको बार-बार रिचार्ज की चिंता नहीं करनी पड़ती। और घर में wifi लगा है तो इंटरनेट डाटा का भी चिंता नहीं करना होगा।
  • कॉलिंग बेनिफिट्स: इस प्लान के तहत अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग किसी भी नेटवर्क पर भी कर सकते है, जिसमें फ्री नेशनल रोमिंग शामिल है। आप जितना चाहें बात कर सकते हैं, बिना किसी अतिरिक्त चार्ज दिए।
  • डेटा अलाउंस: साथ में कुल 2GB हाई-स्पीड डेटा भी मिलता है। ध्यान दें यह डेली डेटा नहीं है बल्कि कुल डेटा है। 2GB खत्म होने के बाद स्पीड 64 Kbps तक कम हो जाती है जो की बेसिक ब्राउजिंग के लिए पर्याप्त है। और घर ऑफिस में wifi लगा हुआ है तो डाटा का भी टेंशन नहीं है।
  • एसएमएस: इस प्लान के तहत 300 फ्री एसएमएस मिलते हैं, जो की बैंकिंग, OTP या अन्य जरूरी मैसेजेस के लिए काफी हैं।
  • अतिरिक्त बेनिफिट्स: JioTV, JioCinema और JioCloud जैसी ऐप्स का फ्री एक्सेस। इनके जरिए आप लाइव टीवी चैनल्स देख सकते हैं, मूवीज और शोज स्ट्रीम कर सकते हैं, साथ ही क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्लान Jio 4G और 5G दोनों नेटवर्क्स पर काम करता है, लेकिन 5G के लिए आपके पास कंपैटिबल डिवाइस होना जरुरी है।

यह प्लान उन लोगों के लिए आईडियल है जो स्मार्टफोन का बहुत कम यूज करते है या ड्यूल सिम यूज करते है.

ये भी पढ़े:

पटना एयरपोर्ट पर भाई-भाई आमने-सामने! तेजप्रताप-तेजस्वी की अनबन का सच क्या है?

Share This Article
Follow:
मैं रवि हूँ, BuzzExpose पर न्यूज़ और इनफॉर्मेशन कंटेंट लिखता हूँ। मुझे ट्रेंडिंग खबरें, सोशल मीडिया अपडेट्स और लोगों से जुड़ी वास्तविक कहानियाँ शेयर करना पसंद है। मैं कोशिश करता हूँ कि हर खबर पढ़ने वाले को कुछ नया सिखने, समझने को मिले।
Leave a Comment