Strict Account Settings: आज की डिजिटल दुनिया में साइबर अटैक और स्कैम्स एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है, लाखो लोग आये दिन इसका शिकार होते है। WhatsApp, जो दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है, अब यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए एक नया फीचर लेकर आ रहा है।
जिसका नाम है Strict Account Settings। यह फीचर हाई-रिस्क यूजर्स को वन-टैप सॉल्यूशन देने का काम करेगा, जिससे कई सिक्योरिटी ऑप्शन्स एक साथ ऑन हो जाएंगे। इससे स्पैम, फिशिंग और हैकिंग जैसी समस्याओं से बचाव पहले से और ज्यादा आसान हो जाएगा। आइए इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते है।
WhatsApp Strict Account Settings क्या है?
digit के एक आर्टिकल के अनुसार, WhatsApp का यह नया फीचर एक तरह का लॉकडाउन मोड की तरह काम करता है, जो यूजर्स को विशेष तौर से साइबर थ्रेट्स से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है। आमतौर पर WhatsApp में कई प्राइवेसी और सिक्योरिटी सेटिंग्स पहले से ही मौजूद हैं, लेकिन इन सभी को अलग-अलग मैनेज करना पड़ता है।
Strict Account Settings फीचर इन सभी को एक क्लिक में एक्टिवेट कर देगा। यह विशेष रूप से उन यूजर्स के लिए सही है जो टारगेटेड अटैक्स का शिकार हो सकते हैं, जैसे जर्नलिस्ट्स, एक्टिविस्ट्स या बिजनेस ओनर्स।
यह फीचर WhatsApp की एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर काम करेगा, जिससे मैसेजेस और कॉल्स पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर Android बीटा वर्जन 2.25.33.4 में स्पॉट किया गया है, जो Google Play Store से उपलब्ध है।
Strict Account Settings की मुख्य फीचर्स।
यह फीचर कई एडवांस्ड सिक्योरिटी टूल्स को ऑटोमैटिकली इनेबल करने का काम करता है। उदाहरण के लिए IP एड्रेस प्रोटेक्शन इन कॉल्स के जरिए कॉल के दौरान आपका IP एड्रेस Hide रहेगा, जिससे कोई आपकी लोकेशन ट्रैक नहीं कर सकेगा और यह प्राइवेसी ब्रिच को रोकने में मददगार साबित होगा।
साथ ही मीडिया और फाइल ब्लॉकिंग से अनजान नंबर्स से आने वाली इमेज, वीडियो या डॉक्यूमेंट्स ऑटो-डाउनलोड नहीं होंगे जिससे मैलवेयर या वायरस अटैक का खतरा काफी कम हो जाएगा। लिंक प्रीव्यू डिसेबल होने से चैट में शेयर किए गए लिंक्स के प्रीव्यू ऑटोमैटिक नहीं दिखेंगे, जो IP को लीक करने से रोकता है और फिशिंग अटैक्स से भी बचाता है।
वही अनजान कॉल्स को म्यूट करने की सुविधा से अननोन नंबर्स से आने वाली कॉल्स ऑटोमैटिक म्यूट हो जाएंगी जिससे स्पैम कॉल्स की परेशानी खत्म हो सकती है। ग्रुप इनवाइट रेस्ट्रिक्शन के तहत केवल आपके सेव्ड कॉन्टैक्ट्स ही आपको ग्रुप में ऐड कर सकेंगे, इससे अनवांटेड ग्रुप जॉइनिंग रोकी जा सकेगी।
प्राइवेसी कंट्रोल्स में आपकी प्रोफाइल फोटो, स्टेटस और लास्ट सीन केवल सेव्ड कॉन्टैक्ट्स को ही दिखेंगे, जिससे स्ट्रेंजर्स द्वारा स्टॉकिंग का रिस्क कम होगा। सिक्योरिटी अलर्ट्स से अगर किसी कॉन्टैक्ट का एन्क्रिप्शन कोड बदलता है, तो आपको तुरंत अलर्ट मिलेगा जो की संदिग्ध एक्टिविटी को डिटेक्ट करने में काफी help करता है। इसके अलावा, टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑटोमैटिकली ऑन हो जाएगा, जिसमें अकाउंट एक्सेस के लिए PIN की जरूरत पड़ेगी और इससे हैकर्स का काम मुश्किल हो जाएगा।
ये सभी फीचर्स एक साथ एक्टिवेट होने से यूजर को अलग-अलग सेटिंग्स में घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर ऐप संदिग्ध एक्टिविटी डिटेक्ट करता है, तो यूजर को तुरंत नोटिफिकेशन भी मिलेगा।
यह फीचर कब और कैसे उपलब्ध होगा?
फिलहाल अभी के लिए तो, Strict Account Settings Features डेवलपमेंट स्टेज में है। इसे WhatsApp बीटा फॉर Android 2.25.33.4 में देखा गया है। बीटा यूजर्स Google Play Store से अपडेट डाउनलोड करके टेस्ट कर सकते हैं। हालांकि, स्टेबल वर्जन में कब आएगा, इसकी अभी ऑफिशियल डेट नहीं बताई गई है। मेटा (WhatsApp की पैरेंट कंपनी) जल्द ही इसे iOS और सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकती है।
अगर आप बीटा यूजर हैं, तो सेटिंग्स > अकाउंट > सिक्योरिटी में जाकर चेक करें। भविष्य में आने वाले अपडेट्स में यह फीचर सभी के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है।
WhatsApp की सिक्योरिटी पर एक नजर.
WhatsApp पहले से ही कई सिक्योरिटी फीचर्स ऑफर करता है, जैसे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, टू-स्टेप वेरिफिकेशन और प्राइवेसी चेकअप। लेकिन साइबर थ्रेट्स बढ़ने के साथ, कंपनी लगातार अपडेट्स ला रही है। हाल ही में, WhatsApp ने अननोन कॉल्स को साइलेंस करने और लॉक चैट फीचर्स भी ऐड किए हैं। Strict Account Settings इसी दिशा में एक बड़ा कदम है।
टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह फीचर यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल देगा और साइबर क्राइम को कम करने में मदद करेगा। अभी भारत में जहां WhatsApp पर करोड़ों यूजर्स हैं, यह फीचर खासतौर पर बहुत उपयोगी साबित होने वाला है।
और पढ़े:
Jio का बजट प्लान आया वापिस! ₹189 में मिलेगी दमदार वैलिडिटी और डेटा, Jio 189 Recharge Plan
WhatsApp Live Translation Feature: अब हर मैसेज दिखेगा आपकी अपनी भाषा में।
