Salman Khan Farmhouse Party: बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की जिंदगी हमेशा से ही चर्चा में बनी रहती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके पनवेल स्थित फार्महाउस पर होने वाली पार्टियां कैसी होती हैं? ‘बिग बॉस’ फेम शहनाज गिल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में इस राज से पर्दा उठाया है।
शहनाज ने बताया कि सलमान का फार्महाउस न सिर्फ पार्टियों का अड्डा है, बल्कि यहां उनका देसी अंदाज और काम के प्रति समर्पण भाव भी दिखता है, की कैसे सलमान खान मेहनत करते है। अब शहनाज का यह खुलासा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां फैंस सलमान की लाइफस्टाइल के बारे में और जानने को काफी उत्सुक हैं।
सलमान खान का अर्पिता फार्म्स, 150 एकड़ का स्वर्ग जैसा लगता है।
सलमान खान का फार्महाउस, जिसे ‘अर्पिता फार्म्स’ के नाम से जाना जाता है, मुंबई से थोड़ी दूरी पर पनवेल में स्थित है। यह 150 एकड़ का विशाल क्षेत्र है, जहां सलमान न सिर्फ परिवार के साथ समय बिताते हैं, बल्कि अपनी कई फिल्मों की शूटिंग भी करते हैं। शहनाज गिल ने बताया कि यह जगह सलमान के लिए एक रिट्रीट है, जहां वे अकेले या दोस्तों के साथ आते हैं। फार्महाउस में हरियाली, जानवर और एटीवी जैसी सुविधाएं हैं, जो पार्टियों को और मजेदार बनाती हैं।
सभी पार्टी में सलमान का इंतजार करते है, शहनाज ने शेयर किए मजेदार किस्से।
शहनाज गिल ने पॉडकास्ट में खुलासा किया कि फार्महाउस की पार्टियों में हर कोई सलमान खान का इंतजार करता है। वे खुद सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के दौरान यहां गई थीं और 1-2 दिन रुकीं। शहनाज ने कहा, “वहां बहुत मजे किए। हम एटीवी में घूमे और सलमान खुद बेरी तोड़-तोड़कर खिलाते थे।” उन्होंने सलमान के देसी अंदाज का जिक्र करते हुए बताया कि सलमान किसानों की तरह काम करते हैं, लेकिन उनकी बातें सिर्फ फिल्मों, एक्शन सीन्स और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर होती हैं।
सलमान का जिम और एक्शन टॉक, पार्टी का असली मजा तो वही है।
शहनाज ने आगे बताया कि सलमान फार्महाउस पर जिम करते हैं और पार्टी में अपना समय तय करके आते हैं। वे अपनी फिल्मों के एक्शन सीन के बारे में डिटेल में बात करते हैं, जो आये हुए मेहमानों को इंस्पायर करता है। शहनाज ने कहा, “सलमान का देसीपन कमाल का है। वे सिर्फ काम की बातें करते हैं, कोई फालतू गॉसिप नहीं करते।
बिग बॉस से फिल्म तक: शहनाज और सलमान का कनेक्शन जाने।
आपको बता दे की शहनाज गिल का सलमान से गहरा कनेक्शन है। ‘बिग बॉस 13’ में वे फाइनलिस्ट रहीं और सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद सलमान ने उनका सपोर्ट किया। शहनाज ने बताया कि सलमान ने उन्हें अपनी फिल्म में मौका दिया और ‘बिग बॉस 19’ में भी प्रमोशन के लिए स्टेज पर बुलाया। उन्होंने अपने भाई शहबाज को शो में छोड़ने के लिए भी यहां आईं।
क्यों वायरल हो रहा है यह खुलासा?
शहनाज गिल के इस इंटरव्यू ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फैंस कमेंट्स में सलमान की देशी अंदाज और सादगी की तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर सलमान खान के इस फार्म हाउस जिसका नाम अर्पिता फार्म्स है उसको लेकर काफी उल्टी-सीधी अफवाह फैलाते है की, सलमान खान ये करते है वो करते है।
जबकि वहां जाने वाले मेहमान आजतक ऐसी कोई बात नहीं बोली, सबका यही कहना है की सलमान खान वहां पर रिलैक्स होने के लिए अक्सर जाते रहते है. और खाली समय में खेती-किसानी करते है। सलमान खान को प्रकृत से काफी लगाव है।
हालाँकि सलमान खान को इन सब बातो से कोई फर्क नहीं पड़ता है, उनका कहना है की लोगो का काम कहना, कुछ तो लोग कहेंगे। अगर हम लोगो के बात सुनकर काम करने लगे तो हम अपना काम कभी नहीं कर पाएंगे।
Read More:
Jolly LLB 3 OTT Release Date: कोर्टरूम में फिर होगी बहस! Jolly LLB 3 की OTT रिलीज डेट आउट.

