Sara Khan Krish Pathak Grand Wedding: बिदाई’ फेम सारा खान और कृष पाठक की ग्रैंड वेडिंग! निकाह से लेकर फेरे तक, दो रीति-रिवाजों में बंधा पवित्र रिश्ता.

5 Min Read

Sara Khan Krish Pathak Grand Wedding: सारा खान जो टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, ने हाल ही में अपनी दूसरी शादी की है। ‘रामायण’ फेम सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक से हिंदू रस्मों से शादी करने के बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही हैं। यह शादी 5 दिसंबर 2025 को हुई, और फैंस इस कपल की खुशी में शामिल हो कर बधाइयाँ दे रहे हैं।

सारा खान और कृष पाठक की शादी की पूरी कहानी.

सारा खान ने अक्टूबर 2025 में कृष पाठक के साथ कोर्ट मैरेज की थी, लेकिन अब उन्होंने हिंदू रीति-रिवाजों से भी शादी कर ली है। यह फैसला दोनों ने करीब एक साल की डेटिंग के बाद लिया है। सारा जो ‘विदाई’ जैसे सीरियल्स से फेमस हुईं, अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार उनकी शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं, जहां वे दुल्हन के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

शादी के दौरान वरमाला और फेरों की रस्में निभाई गईं, और दोनों की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी। कृष पाठक, जो सुनील लहरी के बेटे हैं, दूल्हे के रूप में काफी डैशिंग लगे रहे है। दोनों के फैंस इस कपल को ‘परफेक्ट जोड़ी’ कहकर बधाइयाँ दे रहे हैं।

शादी के दौरान सारा खान का ब्राइडल लुक: लाल लहंगे में लगीं अप्सरा.

सारा खान का ब्राइडल लुक इस शादी का खास हाइलाइट रहा। उन्होंने ट्रेडिशनल लाल लहंगा पहनी हुई थी, जो गोल्डन ज्वेलरी और मांग टीका से सजा हुआ था। मेहंदी का डिजाइन भी काफी आकर्षक था, जो उनके हाथों पर खूब जंच रहा था। तस्वीरों में सारा अप्सरा जैसी लग रही हैं, और फैंस उनके लुक की काफी तारीफ भी कर रहे हैं।

शादी के बाद एक छोटी रिसेप्शन पार्टी भी अरेंज किया गया, जहां कपल ने पैपराजी से मुलाकात की। सारा ने पैप्स को थैंक यू कहा और कुछ पोज भी दिए।

सारा खान की पहली शादी और नई शुरुआत.

आपको बता दे की यह सारा खान की दूसरी शादी है। इससे पहले 2010 में ‘बिग बॉस’ सीजन 4 के दौरान उन्होंने एक्टर अली मर्चेंट से शादी की थी, लेकिन वह रिश्ता सिर्फ दो महीनों में खत्म हो गया। और जाकर अब कृष पाठक के साथ सारा नई जिंदगी शुरू कर रही हैं। दोनों की केमिस्ट्री देखकर लगता है कि यह रिश्ता लंबा चलने वाला है।

कृष पाठक के पिता सुनील लहरी ‘रामायण’ में लक्ष्मण के रोल से फेमस हैं, जो इस शादी को और भी स्पेशल बनाता है। फैंस सारा खान कृष पाठक वेडिंग पर लगातार अपडेट्स के लिए सर्च कर रहे हैं।

शादी की तस्वीरें और सोशल मीडिया रिएक्शन.

शादी की तस्वीरें सारा के फैन पेज पर शेयर की गई हैं, जो अब वायरल हो चुकी हैं। इनमें वरमाला, फेरे और रिसेप्शन के मोमेंट्स आदि कैद किया गया हैं। सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट्स में बधाई दे रहे हैं, जैसे “कपल गोल्स” और “खुश रहो हमेशा”। अगर आप सारा खान शादी फोटोज डाउनलोड करना चाहते हैं, तो ऑफिशियल सोर्स से ही करें। यह शादी टीवी इंडस्ट्री में एक बड़ी न्यूज बनी हुई है, और फैंस भी एक्साइटेड हैं।

यह सारा खान और कृष पाठक की शादी एक नई शुरुआत है। जो की हिंदू रीति-रिवाजों से हुई यह शादी ट्रेडिशन और मॉडर्न लव का परफेक्ट ब्लेंड है। अगर आप और डिटेल्स जानना चाहते हैं, तो कमेंट्स में बताएं। सारा खान लेटेस्ट न्यूज के लिए हमें फॉलो करें!

ये भी पढ़े:

Blue Saree Lady Viral: रातोंरात फेमस हुईं Blue Saree Lady! जानें क्यों दीवाना हुआ पूरा इंटरनेट!

Realme P4x 5G Launch In India: 7000mAh बैटरी और 45W चार्जिंग! इतने कम दाम में इतना पावरफुल फोन?

Milimetre 3 Idiots Transformation: 16 साल बाद Milimetre का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन! 3 Idiots के एक्टर ने टर्किश फैन से रचाई शादी।

Share This Article
कंचन, BuzzExpose पर बॉलीवुड और लाइफस्टाइल से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखती हैं। इन्हें फिल्मी दुनिया की हर हलचल, फैशन ट्रेंड्स और सेलिब्रिटीज़ की रियल लाइफ कहानियाँ पढ़ना और साझा करना पसंद है।
Leave a Comment