Katrina Kaif Pregnant: Vicky Kaushal और Katrina Kaif ने दी खुशखबरी, फैन्स और बॉलीवुड सितारों ने दी बधाईया।

5 Min Read

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज की सबसे बड़ी खबर यह है कि Katrina Kaif pregnant हैं, जी हाँ गइज। लंबे समय से चली आ रही अटकलों और चर्चाओं के बाद आखिरकार Katrina और उनके पति Vicky Kaushal ने सोशल मीडिया पर इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है। दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा – “On our way to start the best chapter of our lives with hearts full of joy and gratitude.” इस पोस्ट ने न केवल उनके फैंस बल्कि पूरे फिल्म इंडस्ट्री को चौंका दिया और लोग कमेंट में बधाईया देने लगे।

Vicky Kaushal और Katrina की जोड़ी बेमिशाल।

जैसे की आपको पता ही है की Katrina और Vicky की जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है। दोनों को साथ देखकर उनके फैंस खुश हो जाते है। शादी के बाद अक्सर दोनों को परिवार और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा गया है। अब जब Katrina Kaif pregnant हैं, तो यह जोड़ी अपने जीवन के सबसे बड़े और सुंदर सफर की शुरुआत करने जा रही है। और इसकी जानकारी खुद उन्होंने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर करके दी।

आपको बता दे की Katrina Kaif और Vicky Kaushal ने दिसंबर 2021 में काफी धूमधाम से शादी किया था, शादी का कार्यक्रम कई दिनों तक चला था। उनके फैंस शादी के बाद से ही इस खुशखबरी का इंतजार कर रहे थे।

सितारों और फैन्स की शुभकामनाएँ।

इस गुड न्यूज़ के मिलने के बाद से ही बॉलीवुड सितारों और फैन्स की बधाइयों की झड़ी लग गई है। Kareena Kapoor, Ananya Panday, Varun Dhawan और Akshay Kumar जैसे स्टार्स ने Katrina और Vicky को प्यार भरे संदेश भेजे। वही Akshay Kumar ने मजाकिया अंदाज़ में कहा – “Bas baby ko Punjabi aur English…”

वही Katrina Kaif के प्रेग्नेंसी के खबर पर आलिया भट्ट ने भी बधाई दिया है, आपको बता दे की पहले कटरीना कैफ और आलिया भट्ट दोनों साथ में ही जिम में वर्कआउट करने जाती थी, मतलब की एक जिम में वर्कआउट करने जाती थी। वही उनके कॉफी विथ करण में साथ देखर लोग काफी चौंके थे, की ये दोनों साथ कैसे हो सकती है।

जैसे की आपको पता ही होगा की एक समय में कटरीना कैफ और रणवीर कपूर एक दूसरे को डेट करते थे, लेकिन काफी दिन डेट करने के बाद कुछ अनबन हो गया, फिर दोनों ने ब्रेकअप कर लिया। कटरीना से ब्रेकअप के बाद रणवीर कपूर के जिंदगी में आलिया भट्ट आयी और फिर बाद में दोनों ने शादी कर लिया।

जैसे ही कटरीना ने अपने प्रेग्नेंसी को लेकर इंस्टा पर खुलासा किया और फैंस की तरह आलिया भट्ट ने भी बधाई दी, इंस्टा पर आलिया भट्ट ने हार्ट की इमोजी शेयर करते हुए बधाई दी है।

कैटरीना ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की

आपको बता ददे की Katrina Kaif ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की, ये एक कोलेब पोस्ट थी जिसमे Vicky Kaushal भी टैग किये गए है। पोस्ट में एक तस्वीर दिख रहा है जिसमे दोनों एक फोटो को हाथ से पकडे हुए है, फोटो में कटरीना कैफ और विक्की दिख रहे है, कटरीना का बेबी बम्प दिख रहा है जिसपर विक्की कौशल हाथ फेरते हुए नजर आ रहे है।

कटरीना कैफ को फोटो में साफ़ देखा जा सकता है की वो काफी खुश नजर आ रही है, और जिस तरह से कटरीना कैफ और विक्की कौशल बेबी बम्प को प्यार से सहला रहे है वो तो और भी क्यूट मोमेंट है।

वैसे तो कटरीना की प्रेग्नेंसी की खबर मीडिया में बहुत पहले से ही तैर रही थी, इस बात की जानकारी तभी हो गई थी जब वो कुछ महीने पहले ओवर साइज के कपड़ो में नजर आने लगी थी, तभी से लोगो ने अटकले लगाने शुरू कर दिया था, बस इसकी आधिकारिक तरह से पुष्टि बाकि थी, जो की वो भी हो गया।

Read More

Zubeen Garg Death: खेसारी लाल यादव ने मीडिया से किया भावुक अपील ,जाने पूरा मामला।

Road Tax Vs Toll Tax: रोड टैक्स चुकाने के बाद भी क्यों देना पड़ता है टोल? पढ़ें पूरा सच।

Flipkart Big Billion Days 2025: iPhone 16 Series पर जबरदस्त डिस्काउंट, कीमतें जानकर रह जाएंगे हैरान।

Share This Article
कंचन, BuzzExpose पर बॉलीवुड और लाइफस्टाइल से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखती हैं। इन्हें फिल्मी दुनिया की हर हलचल, फैशन ट्रेंड्स और सेलिब्रिटीज़ की रियल लाइफ कहानियाँ पढ़ना और साझा करना पसंद है।
Leave a Comment