DL RC Mobile Number Update: सरकार का नया फरमान! अब DL और RC में मोबाइल नंबर अपडेट करना जरूरी – जानिए पूरा ऑनलाइन प्रोसेस.

Ravi
4 Min Read

DL RC Mobile Number Update: परिवहन मंत्रालय (MoRTH) ने देशभर के वाहन मालिकों और ड्राइविंग लाइसेंस धारकों के लिए एक बहुत ही जरुरी नियम अब लागू कर दिया है। इस नए नियम के बाद से अब हर किसी को अपने DL (Driving License) और RC (Registration Certificate) में अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराना एकदम जरुरी हो गया है। मंत्रालय का साफ तरह से कहना है कि ऐसा करने से वाहन और लाइसेंस से जुड़ी जरूरी जानकारियां समय रहते लोगों तक पहुंच सकेंगी और किसी भी तरह की धोखाधड़ी के समय बचाव किया जा सकता है।

अब घर बैठे करें मोबाइल नंबर अपडेट – RTO के चक्कर लगाने की जरूरत भी नहीं।

सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन कर दी है, ताकि जनता को RTO ऑफिस के चक्कर न लगाने पड़ें। इसके लिए आपको परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट — vahan.parivahan.gov.in या sarathi.parivahan.gov.in जाकर अप्लाई करना होगा। आप जैसे ही वेबसाइट ओपन करते है तो वहां आपको “Mobile Number Update” का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद एक पॉप-अप खुलेगा, जिसमें दो QR कोड भी दिए गए हैं। इन्हें स्कैन करते ही आप सीधे उस पोर्टल पर पहुंच जाएंगे जहां से मोबाइल नंबर अपडेट करने के पूरा स्टेप को फॉलो करना है।

मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए जरूरी जानकारी।

ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले आपके पास कुछ महत्वपूर्ण डिटेल्स तैयार होना बेहद जरूरी है। इनमें आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, रजिस्ट्रेशन की तारीख, और चेसिस नंबर शामिल हैं। वहीं, ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े स्टेप में DL नंबर और जन्मतिथि (Date of Birth) की जरुरत होगी। यदि ये सभी जानकारी आपके पास सही और अपडेटेड हैं, तो ये प्रक्रिया बस कुछ मिनट में पूरा हो जायेगा बिना किसी परेशानी के।

How To Update Mobile Number In Driving License and RC Online: बहुत आसान है पूरा ऑनलाइन प्रोसेस।

वेबसाइट पर आवश्यक जानकारी भरने के बाद आपको अपना जो भी नया मोबाइल नंबर है उसे दर्ज करना होगा। सारी डिटेल्स सही भरने के बाद जैसे ही आप फॉर्म सबमिट करेंगे, सिस्टम आपके मोबाइल नंबर को अपडेट कर देगा। इसके बाद वाहन और लाइसेंस से जुड़ी सभी जानकारी, जैसे इंश्योरेंस रिन्यूअल, टैक्स पेमेंट, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट की जानकारी या चालान नोटिफिकेशन आदि आपके नए नंबर पर भेजी जाएगी।

यदि ऑनलाइन प्रोसेस में परेशानी आए तो क्या करें?

परिवहन मंत्रालय ने यह भी साफ किया है कि जिन लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है या जो ऑनलाइन अप्लाई करने में खुद से कठिनाई महसूस करते हैं, तो वे नजदीकी RTO ऑफिस जाकर भी मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं। वहां जाकर जरूरी दस्तावेज और पहचान प्रमाण दिखाकर आप यह कार्य ऑफलाइन तरीके से पूरा कर सकते हैं।

आप इस पोस्ट में परिवहन विभाग का आदेश पढ़ सकते है।

क्यों जरूरी है DL और RC में मोबाइल नंबर अपडेट करना

सरकार के अनुसार, सही मोबाइल नंबर होने से वाहन मालिकों और ड्राइवरों को समय-समय पर भेजी जाने वाली आवश्यक सूचनाएं, नोटिस और अपडेट्स मिलते रहेंगे। इससे गलत जानकारी या फर्जीवाड़े की संभावना भी कम हो जाएगी। कई बार ऐसा होता है कि गाड़ी के चालान या दस्तावेजों की वैधता खत्म होने की सूचना समय पर नहीं मिलती, जिससे अतिरिक्त जुर्माना देना पड़ता है। लेकिन अब मोबाइल नंबर अपडेट होने के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी।

और खबरे पढ़े:

WhatsApp Live Translation Feature: अब हर मैसेज दिखेगा आपकी अपनी भाषा में।

Wife Lover Murder Plan: एक पल की देरी और खत्म हो जाती ज़िंदगी , राजा रघुवंशी जैसी वारदात से बाल-बाल बचा शुभम.

Share This Article
Follow:
मैं रवि हूँ, BuzzExpose पर न्यूज़ और इनफॉर्मेशन कंटेंट लिखता हूँ। मुझे ट्रेंडिंग खबरें, सोशल मीडिया अपडेट्स और लोगों से जुड़ी वास्तविक कहानियाँ शेयर करना पसंद है। मैं कोशिश करता हूँ कि हर खबर पढ़ने वाले को कुछ नया सिखने, समझने को मिले।
Leave a Comment