iPhone 16 और 16 Pro Max की बिक्री पर बंपर ऑफर
Flipkart Big Billion Days 2025: देश में कल से ही त्योहार का सीजन स्टार्ट हो गया है, और भारत में त्योहार का मतलब है खूब सारी खरीददारी, इसी को ध्यान में रखते हुए Flipkart ने Big Billion Days 2025 Sale का ऐलान करते हुए जबरदस्त ऑफर दे रही है।
खासकर Apple iPhone 16 Series को लेकर ग्राहकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, क्योकि अभी हाल ही में iPhone 17 Pro लांच हुआ है, तो लोगो में अभी एप्पल को लेकर काफी क्रेज है। हर साल की तरह इस बार भी iPhone 16, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पर सबसे ज्यादा नज़रें टिकी हुई हैं। तो आइये जानते है इस सेल में कितने का मिल रहा है iPhone 16 Series.
कब से शुरू होगी Flipkart Big Billion Sale?
Indian Express के और फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की Flipkart की Big Billion Days Sale 2025 की शुरुआत 23 सितंबर से होने जा रही है, जबकि Plus और Black मेंबर्स को इसका अर्ली एक्सेस 22 सितंबर से मिलेगा। इस दौरान मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और घरेलू सामान पर भारी छूट देखने को मिलेगी। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है Apple iPhone 16 Pro Max Flipkart Price।
iPhone 16 और 16 Pro Max की कीमत में गिरावट
जैसे आपको पता ही होगा की Apple ने अभी पिछले साल ही iPhone 16 Series लॉन्च की थी, जिसकी शुरुआती कीमत भारत में लगभग ₹79,900 से शुरू होती है। वहीं, iPhone 16 Pro Max की कीमत करीब ₹1,39,900 तक जाती है। लेकिन Flipkart की इस सेल में कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। और उसका वजह से त्योहारी सीजन और iPhone 17 का लॉन्च होना।
- iPhone 16 (128GB): बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट के बाद कीमत करीब ₹51,999 तक आ सकती है।
- iPhone 16 Pro: लॉन्च प्राइस ₹1,19,900 से घटकर ऑफर्स के बाद ₹90,000 – ₹95,000 तक मिल सकता है।
- iPhone 16 Pro Max: लॉन्च प्राइस ₹1,39,900, लेकिन Flipkart Big Billion Days 2025 में डिस्काउंट के बाद कीमत करीब ₹1,10,000 – ₹1,15,000 तक आ सकती है।
iPhone 14 पर भी बड़ी डील
जिन ग्राहकों का बजट iPhone 16 Series तक नहीं पहुंच रहा, उनके लिए iPhone 14 भी एक बेहतरीन डील साबित हो सकती है। Flipkart और Amazon दोनों ही प्लेटफॉर्म पर इसकी कीमत करीब ₹40,000 – ₹45,000 तक आ सकती है। वैसे iPhone 14 लेना ठीक नहीं रहेगा ये फोन काफी आउटडेटिड हो चूका है, तो बेहतर तो यही रहेगा की आप iPhone 16 Series ही ले। अगर कम बजट में iPhone ही लेना है तो।
क्यों खास है iPhone 16 Series?
Apple ने iPhone 16 Series में नया A18 Bionic Chip है, जो की काफी तगड़ा प्रोसेसर है, वही इस फोन में बेहतर कैमरा सेटअप और लंबी बैटरी लाइफ दी है। iPhone 16 Pro और Pro Max मॉडल्स में टाइटेनियम बॉडी और 5x टेलीफोटो ज़ूम कैमरा जैसी प्रीमियम फीचर्स भी शामिल हैं। और सबसे बाड़ी बात की Apple का ब्रांड, भले ही एक साल पहले लॉन्च हुआ था, लेकिन आज भी इस फोन की उतनी ही वैल्यू है , यही वजह है कि ग्राहक इस साल के त्योहार में शुरू होने वाला Flipkart Big Billion Sale का इंतजार कर रहे हैं। और सेल स्टार्ट भी हो गया है, तो ये अच्छा मौका है, इस मौके पर काफी सामान सस्ता मिलता है.
Big Billion Days 2025 की खास बातें
- ये सेल 23 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक चलेगी, उसके बाद दिवाली पर स्टार्ट होगी।
- वही HDFC, ICICI और SBI कार्ड्स पर अतिरिक्त बैंक ऑफर्स भी मिल रहे है।
- iPhone 16, iPhone 16 Pro और Pro Max पर भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। मौका अच्छा है डील कर सकते है।
- पुराने मोबाइल एक्सचेंज करने पर एक्स्ट्रा ऑफर भी मिल रहा है, जिससे फोन थोड़ा और सस्ता मिलेगा आपको।
कुल मिलकर अगर आप लंबे समय से Apple iPhone 16 Series का इंतजार कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। क्योकि ऐसा ऑफर हमेशा नहीं मिलता है , Flipkart Big Billion Days 2025 में न सिर्फ iPhone 16 Pro Max Price आकर्षक है, बल्कि iPhone 16 और iPhone 14 जैसे मॉडल्स भी कम दाम में खरीद सकते है।
Read More:
Road Tax Vs Toll Tax: रोड टैक्स चुकाने के बाद भी क्यों देना पड़ता है टोल? पढ़ें पूरा सच।
