Starlink Launch Price In India: Starlink, Elon Musk की कंपनी SpaceX की सैटेलाइट-आधारित इंटरनेट सर्विस, भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है। हाल ही में जारी की गई कीमतों ने यूजर्स में एक नया उत्साह पैदा कर दिया है। Starlink की यह सर्विस ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाएगी, जहां ट्रेडिशनल ब्रॉडबैंड उपलब्ध नहीं है। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल्स।
Starlink Launch Price In India: कितना होगा मासिक शुल्क और हार्डवेयर कॉस्ट?
आपको बता दे की Starlink के तरफ से इसकी रेजिडेंशियल सर्विस के लिए मासिक शुल्क 8,600 रुपये तय किया गया है। जो की यह अनलिमिटेड डेटा के साथ आता है, जो यूजर्स को बिना किसी लिमिट के अनलिमटेड इंटरनेट इस्तेमाल करने की सुविधा देता है।
इसके हार्डवेयर किट में , जिसमें सैटेलाइट डिश, राउटर और अन्य जरूरी उपकरण शामिल होकर आते है हैं, जिसकी कीमत 34,000 रुपये रखा गया है। यह एक बार का ही निवेश है, और यूजर्स इसे खुद भी इंस्टॉल कर सकते हैं। Starlink की वेबसाइट पर ये कीमतें ग्लोबल स्टैंडर्ड के अनुसार लिस्टेड हैं, लेकिन लोकेशन के आधार पर प्रमोशनल ऑफर्स मिल भी सकते हैं। जिससे ये सर्विस सस्ती हो सकती है।
ध्यान दें कि एंटरप्राइज प्लान की कीमतें अभी भारत के लिए अनाउंस नहीं की गई हैं, और इन्हें लॉन्च के बाद जारी किया जाएगा।
Starlink Service Feature: हाई-स्पीड इंटरनेट से लेकर आसान सेटअप तक
ET Prime के अनुसार, Starlink की सर्विस कई आकर्षक फीचर्स के साथ आती है, जो इसे अन्य ब्रॉडबैंड ऑप्शन्स से काफी अलग बनाती है। जहाँ यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा और हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा, जिसमें बिना किसी डेटा कैप के स्ट्रीमिंग, गेमिंग और वर्क फ्रॉम होम जैसी गतिविधियां परफेक्ट तरीके से चल सकती हैं।
इसमें आसान इंस्टॉलेशन की सुविधा है, जहां प्लग-एंड-प्ले सिस्टम के जरिए यूजर्स खुद डिश सेट कर सकते हैं और किसी टेक्निशियन की जरूरत नहीं पड़ती। साथ ही, 30-डे ट्रायल पीरियड दिया जाता है, जिसमें अगर सर्विस पसंद न आए तो फुल रिफंड मिल सकता है। यह सर्विस मौसम रेजिस्टेंट है, यानी खराब मौसम में भी 99.9% अपटाइम का दावा किया जाता है, जो रिमोट एरियाज के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है।
इसके अलावा, सैटेलाइट नेटवर्क की वजह से लो-लेटेंसी कनेक्शन मिलता है, जो ऑनलाइन गेमिंग और वीडियो कॉल्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है। यह सर्विस मुख्य रूप से उन क्षेत्रों को टारगेट करती है जहां फाइबर ऑप्टिक या मोबाइल नेटवर्क कमजोर है, जैसे पहाड़ी इलाके या गांव-देहात।
Starlink Availability In India: कब शुरू होगी सर्विस और रेगुलेटरी अपडेट्स
फिलहाल, Starlink भारत में उपलब्ध नहीं है, लेकिन लॉन्च बहुत जल्द होने वाला है। कंपनी की वेबसाइट पर लोकेशन चेक करने पर मैसेज आता है कि सर्विस “pending regulatory approval” है। हालांकि, प्रोग्रेस तेजी से हो रही है, जैसे कि Department of Telecommunications (DoT) ने Starlink को 5 साल का कमर्शियल सैटेलाइट ब्रॉडबैंड लाइसेंस दिया है। इच्छुक यूजर्स वेबसाइट पर ईमेल रजिस्टर करके अपडेट्स प्राप्त कर सकते हैं।
लॉन्च के बाद Starlink का मुकाबला Jio-SES और Eutelsat OneWeb से होगा, जहां ये कंपनियां मुख्य रूप से बिजनेस क्लाइंट्स पर फोकस करती हैं, वहीं Starlink डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर मॉडल अपनाएगी। कंपनी मैप पर भारत को “upcoming” दिखा रही है, और बस फुल अप्रूवल मिलते ही सर्विस शुरू हो जाएगी।
Starlink का इंफ्रास्ट्रक्चर एक्सपेंशन: बैंगलुरु ऑफिस से लेकर गेटवे स्टेशंस तक.
Starlink भारत में अपनी सर्विस देने के लिए काफी तेजी से काम कर रही है। LinkedIn पर बैंगलुरु ऑफिस के लिए जॉब ओपनिंग्स उपलब्ध हैं, जैसे पेमेंट्स, अकाउंटिंग और ट्रेजरी रोल्स। कंपनी चंडीगढ़, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और नोएडा जैसे शहरों में गेटवे अर्थ स्टेशंस बनाने की प्लानिंग कर रही है, जो सैटेलाइट और ग्राउंड यूजर्स के बीच कनेक्शन को मजबूत करेंगे।
Starlink के हजारों सैटेलाइट्स पहले से ऑर्बिट में चक्कर लगा रहे हैं, जो भारत को कवर करने के लिए तैयार हैं। यह एक्सपेंशन भारत के डिजिटल इंडिया विजन को भी सपोर्ट करेगा, खासकर रिमोट एरियाज में इंटरनेट गैप को भरने में काफी मदद करेगा।
ये भी पढ़े:-
Realme P4x 5G Launch In India: 7000mAh बैटरी और 45W चार्जिंग! इतने कम दाम में इतना पावरफुल फोन?
Indresh Upadhyay Ki Shadi: शिप्रा संग लिए सात फेरे, जयपुर से Viral हुई पहली Exclusive Photos!
