शिल्पी राज का (जन्म: 25 मार्च 2002, देवरिया, UP) एक गरीब परिवार में हुआ। पिता मिल में काम करते थे, मां नर्सरी में।

Image Source: Social Media

बचपन में ही पिता का देहांत हो गया , भाई ने संभाला पूरा परिवार। कई बार तो तीन बहनों के साथ भूखे सोने की भी नौबत आई थी।

Image Source: Social Media

स्कूल प्रोग्राम में गायन शुरू, स्थानीय लोगों ने तारीफ की, संगीत बन गया जुनून। 

Image Source: Social Media

शिल्पी राज ने देवरिया से 10वीं, छपरा (बिहार) से 12वीं किया। और रामानंद स्वामी से संगीत सीखा।  

Image Source: Social Media

गरीबी के कारण कॉलेज नहीं जा सकीं, 15-16 की उम्र में स्टेज शो शुरू किए। अत्यधिक गरीबी के कारण आगे की पढाई नहीं कर पाई।

Image Source: Social Media

शिल्पी ने 2017 में "भुकुर भुकुर" गाना गाकर भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखी, और पहला गाना ही सुपरहिट हो गया।

Image Source: Social Media

पवन सिंह, खेसारी लाल के साथ के साथ शिल्पी राज ने 150+ गाने गाई है, जैसे "लइका पहिलका हा", "नीली नीली अखियां"। 

Image Source: Social Media

2022 में कथित MMS वीडियो वायरल हुआ था, जिसे शिल्पी ने फर्जी बताया, और कही की मेरे खिलाफ साजिस रची जा रही है। 

Image Source: Social Media

नवंबर 2022 में फेसबुक पर "जीने का मन नहीं" पोस्ट की , बाद में  सफाई देते हुए कही की वर्क प्रेशर की वजह से ऐसा लिखी। 

Image Source: Social Media

आज के डेट में शिल्पी प्रति गाना 30-40 हजार लेती है, वही नेट वर्थ 5 करोड़+ है , लाइव शो और ब्रांड्स से भी लाखों की कमाई करती है।

Image Source: Social Media

पवन सिंह के पत्नी की ललकार, मैं अब पति घर पर ही रहूंगी।

Image Source: Social Media